झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव के लिए केली बंगलो में बकरे की बलि देने का मामला गरमाया, जेल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला - लालू यादव की खबरें

लालू प्रसाद की तरफ से नवमी के अवसर पर बकरे की बलि देने को लेकर केली बंगलो में बकरा ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष इस मामले पर निशाना साध रहा है तो आरजेडी इन सवालों से बचता नजर आ रहा है. इस पूरे मामले पर कैमरे में कुछ भी बोलने से रिम्स प्रबंधन और जेल प्रशासन के लोग साफ इनकार कर रहे हैं.

lalu-yadav
लालू यादव ( फाइल फोटो )

By

Published : Oct 24, 2020, 3:15 PM IST

रांची: पिछले दिनों लालू यादव के केली बंगलों में नवमी के अवसर पर बकरे की बलि देने को लेकर केली बंगलो में बकरा ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर विपक्ष जहां निशाना साध रहा है वहीं आरजेडी के नेता इसके बचाव में जुट गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता हितेश

वहीं पूरे मामले पर जेल आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरा ले जाने की तस्वीर जो वायरल हुई थी. उसकी अनुमति जेल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है, अगर इसके बावजूद भी बकरा अंदर ले जाया गया है तो यह पूरी लापरवाही स्थानीय प्रशासन की बनती है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल बकरा को केली बंगलो से निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें-आरजेडी का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरी-किसान कर्ज माफी का वादा

ऐसे में अब सवाल यह बनता है कि अगर बिना जेल प्रशासन की अनुमति के बगैर लालू यादव के लिए नवमी पर बली देने के लिये बकरा को केली बंगलो के अंदर ले जाया गया था यह निश्चित रूप से जेल और जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. इस पूरे मामले पर कैमरे में कुछ भी बोलने से रिम्स प्रबंधन और जेल प्रशासन के लोग साफ इनकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details