रांची: देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव में 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का असर शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में देखने को मिला. जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन के बाहर भगवा रंग में दिखे. 4 राज्यों में जीत से उत्साहित विधायकों के जय श्रीराम के नारों से पूरे विधानसभा का पोर्टिको गूंज उठा.
झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, कहा- फाइनल अभी बाकी - MLA Dhullu Mahto
विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में जीत के बाद भगवा पोशाक पहने बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाए. बीजेपी विधायकों के नारे लगाने पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने निशाना साधा है.
ये भी पढे़ं- Election Result: बीजेपी की जीत पर झारखंड में जश्न, बुलडोजर पर सवार होकर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
2024 में फाइनल होगा
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो ने कहा आने वाले समय में पूरा झारखंड भगवा मय होने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को भारत ही नहीं पूरे विश्व ने स्वीकारा है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बनेगा. वहीं विरंची नारायण सिंह ने कहा कि चार राज्यों में जिस तरीके से परिणाम आए हैं उससे देश की जनमानस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. विरंची नारायण सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता भी बीजेपी की जीत से उत्साहित है. ऐसें में हम उनकी भावना को व्यक्त करने के लिए भगवा पहनकर सदन में आए हैं. उन्होंने कहा कि कल की जीत सेमीफाइनल था 2024 में फाइनल होगा.