झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत कैबिनेट में जगरनाथ महतो को जगह, ली मंत्री पद की शपथ

डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को हेमंत सरकार में मंत्री पद की जगह मिल गई है. जगरनाथ महतो 2005, 2009, 2014 और 2019 में विधायक रह चुके हैं.

MLA jagarnath mahto, Hemant Soren Government, विधायक जगरनाथ महतो, हेमंत सोरेन सरकार
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो

By

Published : Jan 28, 2020, 6:37 PM IST

रांची: गिरिडीह के डुमरी से जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो पहली बार मंत्री बने हैं. पिछले चार बार से वे लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. जेएमम के पुराने और कद्दावार नेता माने जाते हैं. वे अपने समर्थकों के बीच टाइगर के नाम से भी मशहूर हैं.

शपथ लेते विधायक जगरनाथ महतो

जमीन से जुड़े नेता हैं जगरनाथ
जगरनाथ महतो जेएमएम के तेज-तर्रार नेता हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है. उनका जन्म जनवरी 1967 में बोकारो के अलारगो में हुआ. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन से उपजे नेता हैं. अपनी आंदोलनकारी छवि की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-आम बजट 2020: दुमकावासियों ने बताया कैसा हो इस बार का बजट

लगाया जीत का चौका
2000 में वो पहली बार डुमरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़े. लेकिन वो लालचंद महतो से हार गए. 2005 में वो दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़े. इस बार उन्हें जीत हासिल हुई और पहली बार विधायक बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत हासिल हुई. 2014 लोकसभा चुनाव में जेएमएम उन्हें गिरिडीह से लोकसभा का टिकट दिया. वो दूसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में वो फिर डुमरी से लड़े. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई. फिर 2019 में भी लोकसभा का चुनाव लड़े और हार गए, लेकिन 2019 में विधानसभा चुनाव जीतकर चौथी बार विधायक बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details