रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शुक्रवार को स्थापना दिवस और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 2022 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के हाथों सम्मानित किया गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रथम श्रेणी से पास करने वाले 21 हजार छात्र-छात्राओं, द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले 15 हजार और तृतीय श्रेणी से पास करने वाले 10 हजार छात्र-छात्राओं को इनाम की राशि दी गई है.
जैक के स्थापना समारोह में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, शिक्षा मंत्री ने कहा- निजी स्कूलों से बेहतर बनाएंगे सरकारी विद्यालय
रांची में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह राशि छात्र-छात्राओं के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए दिया गया है, ताकि नौवीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इनाम प्राप्त करने के लिए बेहतर प्रयास करें. वहीं, इनाम पाने वाले छात्र-छात्राए अपने भविष्य को बेहतर बनाएं. उन्होंने कहा कि 2024 तक सरकार एक्सीलेंट स्कूल की शुरुआत करेगी. जहां सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में झारखंड की सरकारी शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. उन्होंने ये भी कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं, उन्हें भी बेहतर मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल को निजी स्कूल से बेहतर बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. इस कार्य की निगरानी वह खुद कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. प्रथम श्रेणी से पास छात्रा श्रेया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मनोबल ऊंचा होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार से जूनियर छात्र-छात्राएं बेहतर प्रयास करेंगे, ताकि इस पुरस्कार को प्राप्त कर सकें.
अभिभावकों ने कहा कि आज ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, ताकि बच्चे को बेहतर संसाधन और शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार थोड़ा सरकारी स्कूलों पर ध्यान देगी तो आमलोग अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अभिभावक सरकारी स्कूलों के प्रति सजग होंगे तो बेहतर विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई होने लगेगी.