झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC EXAM 2022: राज्य के 1256 परीक्षा केंद्र पर 8वीं से लेकर 11वीं तक के परीक्षार्थी हो रहे शामिल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इन परीक्षाओं के लिए जैक की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.

ranchi news
ranchi news

By

Published : May 6, 2022, 1:28 PM IST

Updated : May 6, 2022, 2:35 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद 8वीं से लेकर 11वीं तक की परीक्षाएं 5 मई से 10 मई तक आयोजित की जा रही है. सबसे पहले 9वीं की परीक्षाओं की शुरुआत हुई है. 7 से 9 मई तक 11वीं की परीक्षा आयोजित होगी. जबकि 10 मई को 8वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित होगी.

इसे भी पढ़ें:JAC EXAM 2022: क्लास 8th, 9th और 11th की परीक्षा 5 मई से होगी, जैक की तैयारी पूरी

1256 परीक्षा केंद्र पर हो रही परीक्षाएं:कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले साल मैट्रिक इंटर के अलावे 8वीं से लेकर 11वीं बोर्ड तक के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया गया था. इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परीक्षार्थियों को पास किया गया था. हालांकि इस बार तमाम परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जा रही हैं. रांची जिले में इन तीनों परीक्षाओं में लगभग 1 लाख 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. रांची में 9th क्लास की परीक्षा 106 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. वहीं 11वीं की परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जबकि आठवीं की परीक्षा के लिए 258 परीक्षा केंद्र निर्धारित है. इन परीक्षाओं को लेकर राज्य भर में 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

दो चरण में आयोजित होगी परीक्षा:8वीं से लेकर 11वीं तक की परीक्षाएं दो चरण में आयोजित हो रही हैं. पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है. इस परीक्षा में प्रत्येक विषय में 50 अंकों के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जा रहे हैं. 100 अंकों का इंटरनल मार्क्स विद्यालय की ओर से दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने बताया कि परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर कई व्यवस्थाएं की गई हैं. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर अलग से व्यवस्था है.

Last Updated : May 6, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details