रांची: मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए राहत भरी खबर है. इसी महीने के अंत तक उनका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद इस साल परीक्षा देने वाले छात्र अपने भविष्य को लेकर कई तरह की आशंकाओं से जूझ रहे थे.
ये भी पढ़ें-JAC RESULT 2021: आपके मन में मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट पर है कोई सवाल तो पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जारी किया जाएगा परिणाम
जैक बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि इस साल मैट्रिक में लगभग 4 लाख 43 हजार विद्यार्थी हैं और इंटरमीडिएट में 3 लाख 32 हजार परीक्षार्थियों का परिणाम जारी करना है. राज्य सरकार के आदेश और वैश्विक महामारी कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. लेकिन बच्चों का रिजल्ट भी जारी करना है तो जैक की ओर से क्लास 9th और क्लास 11th की परीक्षाएं आयोजित की गई थी. उसी बोर्ड परीक्षा को आधार बना कर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा, इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है.
क्या होगा मूल्यांकन का आधार जैक अध्यक्ष ने कहा कि मैट्रिक के रिजल्ट के लिए क्लास 9th में मल्टीपल क्वेश्चन टाइप का परीक्षा लिया गया था. इस परीक्षा में हर सब्जेक्ट में 40 मार्क का एग्जाम लिया था, उसको अब 80 मार्क में कन्वर्ट करेंगे. इसमें किसी परीक्षार्थी को अगर 25 मार्क्स आए हैं तो वह 50 हो जाएंगे. इसमें 20% मार्क्स स्कूल की तरफ से दी जाएगी. अपने इंटरनल एसेसमेंट से या प्रैक्टिकल सब्जेक्ट से और जो नॉन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट है, इंटरनल एसेसमेंट 20% मार्क स्कूल की ओर से दिया जाएगा. इस 20% परसेंट मार्क देने के लिए भी कुछ प्रोविजन बनाए गए हैं. जिसमें स्कूल में हेडमास्टर, एक सीनियर टीचर, एक दूसरे स्कूल की टीचर जो नजदीक के स्कूल के होंगे. जिनको डीईओ नॉमिनेट करेंगे. यह सभी लोग मिलकर के इंटरनल असेसमेंट का मार्क देंगे. कुल 80% मार्क क्लास 9th के परीक्षा के आधार पर और 20% मार्क प्रैक्टिकल या इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जैक देंगे. इसी प्रकार इंटरमीडिएट के लिए भी क्लास 11th का एग्जाम लिया था. बोर्ड एग्जाम को उसके आधार मानकर 80% मार्क रहेंगे और 20% मार्क इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा.
कुछ बच्चों के लिए जा सकते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम
कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कुछ बच्चों के जो प्रैक्टिकल एग्जाम बाकी रह गए हैं, उनको लिए जा सकते हैं. मैट्रिक में 4 लाख 43 हजार छात्रों में 10% से कम छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं हो पाए हैं. जिनका कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार एग्जाम लिए जा सकते हैं.
रिजल्ट के लिए जैक बोर्ड लगातार कर रहा काम
जैक का कहना है कि रिजल्ट का प्रकाशन जल्द हो इसके लिए सेक्रेटरी महीप सिंह की निगरानी में बराबर ऑनलाइन मीटिंग हो रही है. सभी जिलों के डीईओ के साथ चर्चाएं जारी है ताकि किसी के मन में किसी प्रकार का कन्फ्यूजन न रहे.
बच्चों को दोबारा मिलेगा मौका
ऐसे बच्चे जो इस रिजल्ट से सहमत, संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए एक प्रोविजन रखा है कि उन बच्चों के सप्लीमेंट्री एग्जाम लेंगे. लेकिन उन बच्चों को यह एफिडेविट देना होगा कि उनका सप्लीमेंट्री का परीक्षा ही फाइनल होगा.
रिजल्ट इसी महीने किए जाएंगे जारी
जैक अध्यक्ष ने कहा कि कोशिश है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट हम इस महीने 31 जुलाई तक प्रकाशित कर दें. उन्होंने कहा कि हम वैसे विद्यार्थी से कहना चाहेंगे जो इस वर्ष परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है. अगर उन्होंने बेहतर तैयारी की थी तो उसका परिणाम बेहतर मिलेगा जो भविष्य में भी काम देगा.