रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली 11वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो गई है. इस परीक्षा को लेकर राज्य भर में 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 3 लाख 46 हजार 319 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. रांची जिले में कुल 40, 363 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं.
बीते वर्ष की तुलना में इस बार जैक की 11वीं की परीक्षा में 86,000 परीक्षार्थी बढ़े हैं. वर्ष 2019 में 11वीं में 2.60 लाख परीक्षार्थी शामिल थे. जबकि इस वर्ष 3,46,319 परीक्षार्थी इस परीक्षा को दे रहे हैं. राजधानी रांची के अलावे राज्य भर में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कुल 470 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है.
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तमाम परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट-मैट्रिक की तरह ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.11वीं में सबसे अधिक 40,363 परीक्षार्थी रांची से है तो सबसे कम 4,044 परीक्षार्थी पाकुड़ से है. इसके बाद पलामू से 32,023 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. रांची जिले में 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 40,363 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं-3 महीने तक नाबालिग के साथ हुआ 25-30 बार गैंगरेप, सीएम ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश
यह परीक्षा भी दो पारियों में आयोजित हुई है. सुबह 10:45 से 12:00 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा आयोजित है. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से 3:15 तक आयोजित है. 5 मार्च से लेकर 7 मार्च तक परीक्षा आयोजित होगी.