रांचीः राजधानी में इनकम टैक्स विभाग ने एक व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. बिल्डर के दफ्तर और आवास पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम. राजधानी रांची और कोलकाता में चल रही है छापेमारी. व्यवसायी का कंस्ट्रक्शन, खाने के तेल सहित कई अन्य है कारोबार. इनकम टैक्स में अनियमितता का है मामला. रांची इनकम टैक्स विभाग की टीम के साथ कोलकाता इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौजूद.
रांचीः कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के ठिकानों पर आइटी की छापेमारी, इनकम टैक्स में अनियमितता का मामला - it raid in ranchi
कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के ठिकानों पर आइटी की छापेमारी
14:15 September 25
आइटी का छापा
Last Updated : Sep 25, 2020, 3:22 PM IST