रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ड्रीम प्रोजेक्ट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (School of Excellence) यानी लीडर स्कूल योजना के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कुछ गड़बड़ियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. राज्य के सरकारी स्कूलों को सरकार लीडर मॉडल स्कूल बनाने जा रही है. पहले चरण में 80 स्कूलों को अपग्रेड कर मॉडल लीडर स्कूल (Model Leader School) बनाया जाएगा और इसकी प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है. इसकी निगरानी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में सरकारी स्कूलों को बनाया जाएगा मॉडल, विद्यार्थियों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 4,416 स्कूलों को मॉडल बनाने की योजना है. इन स्कूलों में विद्यार्थियों को निजी स्कूलों के तर्ज पर शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास को लेकर भी जोर दिया जाएगा. सीबीएसई पैटर्न पर इन स्कूलों में पढ़ाई होगी. इसके लिए बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बच्चों को बेहतर स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की यह पहल है. मॉडल स्कूल बनाकर स्कूली शिक्षा में बदलाव लाने की योजना है. इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी पॉजिटिव हैं. प्रथम चरण में 80 स्कूलों को चिन्हित कर लीडर स्कूल बनाया जा रहा है. इन स्कूलों में बेहतर संसाधन होंगे.
शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूलों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया के साथ ही शिक्षक नियुक्ति को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन नियुक्ति नियोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में भारी अनियमितता की बात सामने आई है, जो शिक्षक आवेदन नहीं किए थे, उन्हें भी लीडर स्कूल के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया था. यहां तक की मृत शिक्षकों को भी ऐसे स्कूलों में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दे दिया गया था. पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई है. फिलहाल इस नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित कर 309 शिक्षक और पीजीटी के 245 शिक्षकों की लिस्ट नए सिरे से जारी करने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढे़ं: सरकारी स्कूलों के लिए 'मॉडल' है ये स्कूल, शिक्षकों के अथक प्रयास से राज्यभर में नाम