नई दिल्लीः बीजेपी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सेठ एचइसी की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं. इसकी स्थिति को सुधारने की दिशा में वो लगातार प्रयासरत है. कंपनी की समस्याओं को लेकर उन्होंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे से मुलाकात की. उन्हें सारी चीजों की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द एचईसी की स्थिति सुधरने का आश्वासन दिया है.
HEC के आएंगे अच्छे दिन, सांसद संजय सेठ बोले- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मिला है आश्वासन - HEC
एचईसी(HEC) देश के अग्रणी उपक्रमों में से एक है. इसका एक गौरवशाली इतिहास है. जिसने देश की ख्याति पूरी दुनिया में फैलाई है. कंपनी ने हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है, लेकिन आज इसका हाल बदहाल है. इसकी हालत में सुधार के लिए रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मुलाकात की है.
सांसद संजय सेठ
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से सुबोधकांत सहाय ने की मुलाकात, HEC की समस्या से कराया अवगत
सांसद संजय सेठ ने एचईसी की समस्याओं को लेकर विस्तार से ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एचईसी की स्थिति ठीक नहीं है. कंपनी के कामगारों, मजदूरों को वेतन नहीं मिलने की समस्या बनी रहती है. प्लांटों का आधुनिकीकरण नहीं हुआ है. मशीनें पुरानी हो गई हैं. इसके कारण कार्यक्षमता प्रभावित होती रहती है.
Last Updated : Sep 14, 2021, 5:43 PM IST