झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

HEC के आएंगे अच्छे दिन, सांसद संजय सेठ बोले- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मिला है आश्वासन - HEC

एचईसी(HEC) देश के अग्रणी उपक्रमों में से एक है. इसका एक गौरवशाली इतिहास है. जिसने देश की ख्याति पूरी दुनिया में फैलाई है. कंपनी ने हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है, लेकिन आज इसका हाल बदहाल है. इसकी हालत में सुधार के लिए रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मुलाकात की है.

interview with ranchi mp sanjay seth
सांसद संजय सेठ

By

Published : Sep 14, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:43 PM IST

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सेठ एचइसी की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं. इसकी स्थिति को सुधारने की दिशा में वो लगातार प्रयासरत है. कंपनी की समस्याओं को लेकर उन्होंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे से मुलाकात की. उन्हें सारी चीजों की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द एचईसी की स्थिति सुधरने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से सुबोधकांत सहाय ने की मुलाकात, HEC की समस्या से कराया अवगत

सांसद संजय सेठ ने एचईसी की समस्याओं को लेकर विस्तार से ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एचईसी की स्थिति ठीक नहीं है. कंपनी के कामगारों, मजदूरों को वेतन नहीं मिलने की समस्या बनी रहती है. प्लांटों का आधुनिकीकरण नहीं हुआ है. मशीनें पुरानी हो गई हैं. इसके कारण कार्यक्षमता प्रभावित होती रहती है.

सांसद संजय सेठ से बातचीत
उन्होंने कहा कि वर्षों से काम कर रहे अस्थाई कामगारों को स्थाई नहीं किया गया है. 2017 से लंबित पे रिवीजन की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. स्थाई CMD की नियुक्ति नहीं हुई है. मैंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मुलाकात की है और मौजूदा जो समस्या है वह उनको बताया है. उन्होंने ध्यान पूर्वक मेरी बातों को सुना. हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जल्दी एचईसी रांची का पुनरुद्धार होगा. संजय सेठ ने कहा कि हजारों परिवारों की रोजी-रोटी एचईसी से चलती है. उन परिवारों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. भारी मशीनरी के निर्माण के क्षेत्र में HEC एशिया का सबसे बड़ा उपक्रम एक समय रहा है. बता दें HEC का इस्पात, खनन, रेलवे, बिजली, रक्षा, अंतरिक्ष अनुसंधान, परमाणु क्षेत्र में देश के लिए पूंजीगत उपकरणों की आपूर्ति में बड़ा योगदान रहा है. मौजूदा वक्त में HEC की स्थिति खराब है.
Last Updated : Sep 14, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details