झारखंड को जल्द मिलेंगे 542 सहायक अभियंता, जेपीएससी कार्यालय में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू - झारखंड न्यूज
झारखंड में जल्द ही 542 सहायक अभियंता मिलेंगे. सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए आज से साक्षात्कार लिया जा रहा है. मुख्य परीक्षा में सफल कुल 1056 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हो रहा है.
रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग में 542 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा के बाद आज से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. 542 पद के लिए 1056 का चयन मुख्य परीक्षा में किया गया है और इन्हीं अभ्यर्थियों का आज इंटरव्यू हो रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है तो वहीं दूसरी और बुधवार से झारखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय में सहायक अभियंता की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू शुरू किया गया है. 542 पद के लिए 1056 सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार चल रहा है. दूसरी बार राज्य में सहायक अभियंता के बहाली होगी. 2019 में इसके लिए विज्ञापन निकाला गया था.
बताते चलें कि जेपीएससी ने कुल 637 अभियंताओं की नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था. जल संसाधन विभाग में 84 और पेयजल स्वच्छता विभाग में 11 मैकेनिकल इंजीनियर के लिए मुख्य परीक्षा में 225 का चयन किया गया है. सहायक अभियंता में 542 सिविल इंजीनियर और 95 मैकेनिकल इंजीनियर की नियुक्ति होनी है. आयोग द्वारा अक्टूबर 2019 में आवेदन मांगने के बाद 19 जनवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. 14 अगस्त 2020 को पीटी का रिजल्ट जारी किया गया. इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2021 को निर्धारित किया गया था. हाई कोर्ट में आरक्षण संबंधित मामला पहुंचने के बाद परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. बाद में निर्देश के आलोक में 22 से 24 अक्टूबर 2021 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. फिलहाल 542 पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है.