रांची:राजधानी रांची के बाल सुधार गृह में रेड किया गया है. इस इंटरनल में कर्नल जेके सिंह ने हर वार्ड की तलाशी ली. इस छापेमारी में पांच मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है.
गुप्त सूचना पर कारवाई
डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में सैफ जवानों की तैनाती है, इसके बावजूद लगातार बाल कैदियों के मोबाइल प्रयोग और आपस मे मारपीट की बातें सामने आ रहीं थीं. रविवार की सुबह सैफ कमांडेंट कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में अचानक बाल सुधार गृह में छापेमारी की गई, इस दौरान अलग-अलग वार्ड से पांच स्मार्ट फोन, चार्जर, लाइटर, स्क्रूड्राइवर और कुछ नशे के सामान बरामद किए गए.
मारपीट की हुई जांच
कर्नल जेके सिंह और सदर थाने की टीम ने छापेमारी के बाद बाल सुधार के एक बाल कैदी के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी भी ली, साथ ही बाल सुधार गृह के सुरक्षाकर्मियों बाल सुधार के लिए के भीतर की व्यवस्था को और मजबूत बनाने की हिदायत दी.
रांची के बाल सुधार गृह में रेड, मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद - बाल सुधार गृह में छापेमारी
रांची के बाल सुधार गृह में रेड किया गया. इस दौरान वहां से मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं. कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में बाल सुधार गृह में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें:Theft in Ranchi: रांची में चोरी करने के बाद चोरों ने घर में लगाई आग, लाखों का नुकसान
शनिवार को हुआ था हंगामा
अपने बेटे के खिलाफ हुई मारपीट को लेकर, एक महिला ने शनिवार को बाल सुधार के गृह के बाहर जमकर हंगामा किया था. हंगामे की सूचना मिलने पर सदर थानेदार श्याम किशोर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे, इस दौरान पुलिस और महिला के साथ नोकझोंक भी हुई. महिला ने पुलिस को बताया कि बाल सुधार गृह से बाहर निकले एक बच्चे ने उन्हें बंदियों के साथ मारपीट की जानकारी दी. साथ ही मारपीट का एक वीडियो भी उन्हें दिखाया. महिला के अनुसार उसका बेटा एक मामले में रिमांड होम में बंद है. उसने भी उसे मारपीट की बात बतायी. उसने उन्हें यह भी बताया कि बाल बंदी उनसे पैसे और अन्य सामान की डिमांड करते हैं. इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. महिला ने पुलिस को मारपीट का एक वीडियो भी सौंपा है. मामले में पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.