रांच: राज्य भर के 5 से 6 हजार शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. वेतन भुगतान को लेकर इंटरमीडिएट शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से मांग की है. 6-7 महीने का वेतन इन शिक्षकों का बकाया है.
सरकार से गुहार
राज्य भर के पांच से 6,000 शिक्षकों को 7 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जबकि केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना काल में किसी का वेतन कटौती नहीं किया जाना चाहिए. इसके बावजूद झारखंड के इंटर की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों में पठन-पाठन का काम संचालित करने वाले शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है. इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के सचिव ने इस पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही राज्य सरकार से जल्द से जल्द इन शिक्षकों की परेशानियों को दूर करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-पत्थर खदान में मिले भारी मात्रा में विस्फोटक, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना