रांचीः झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायाधीश एचसी मिश्रा के निर्देश पर न्यायायुक्त नवनीत कुमार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची की टीम ने खेलगांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
डालसा ने किया खेलगांव क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, मिलनेवाली सुविधाओं की ली जानकारी
रांची में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने खेलगांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. डालसा रांची की टीम खेलगांव क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर वहां रह रहे मजदूरों से बातचीत किया और उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-67 दिनों बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन दानापुर के लिए हुई रवाना, यात्रियों में खुशी
सोमवार को डालसा रांची की टीम खेलगांव क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर वहां रह रहे मजदूरों से बातचीत की और उनको मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा उनका खाना-पीना, मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश, और साबुन की पूर्ण व्यवस्था की गई. वहीं, स्वच्छता और 24 घंटे चिकित्सा की जानकारी के बारे में जाना. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लगभग 200 मजदूरों को पीएलबी मानव कुमार, राजेंद्र महतो और दिलीप उरांव ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बताया कि एक दूसरे से कम से कम 3 फीट की दूरी रखें, अपने हाथ को साबुन से हमेशा धोते रहे, हमेशा मास्क लगा कर रहें. खांसी या छींकने से पहले मुंह को ढकें और आंख-मुहं और नाक को छूने से पहले अपने हाथ जरूर धोएं.