रांची: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे 18 शहरी क्षेत्रों में 11 और दो रात्रि मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का डीसी छवि रंजन के निर्देश पर रविवार को निरीक्षण किया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के नेतृत्व में 21 टीमों की ओर से जांच अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने किया ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण, कहा- प्लांट से जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए ऑक्सीजन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के साथ सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश वर्मा, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद सिंह और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार सिंह ने सदर अस्पताल, रिम्स परिसर, खादगढ़ा प्राइवेट बस स्टैंड, सेवा सदन, राज्य पथ परिवहन बस पड़ाव, पंडरा बाजार समिति, एजी मोड़ डोरंडा, बिरसा चौक, धुर्वा बस स्टैंड, मधुकम, रातु रोड आईटीआई बस स्टैंड का निरीक्षण किया.
18 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का निरीक्षण
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी सावधानी के साथ स्वच्छता और कोविड सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए प्रतिदिन केंद्र को सुबह 9 बजे से खुला रखने के आदेश हैं. जिले के सभी प्रखडोंं में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी 18 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया गया. सचिव खाद्य आपूर्ति हिमानी पांडेय और अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरि के दिए निर्देश के आलोक में कोरोना महामारी की अवधि में सभी दाल-भात केंद्रों का पूर्ण प्रचार-प्रसार करते हुए विधिवत संचालन किया जाना है.