रांची:इंग्लैंड में 28 जुलाई से आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की खिलाड़ी भी खेल रही हैं. इनमें निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी का नाम शामिल है. संगीता कुमारी और सलीमा टेटे ने मोरहाबादी के एकलव्य सेंटर से भी प्रशिक्षण लिया है. द्रोणाचार्य अवॉर्डी नरेंद्र सिंह सैनी के प्रशिक्षण में इन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया है. उनके साथी खिलाड़ियों और पूर्व कोच सैनी ने इस गेम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रमंडल खेल: भारतीय महिला हॉकी टीम का घाना से मुकाबला, झारखंड की तीन खिलाड़ी भी दिखाएंगी दम - Jharkhand news
इंग्लैंड से शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम भी हिस्सा ले रही है और उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है. इस टीम में झारखंड की भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं. उनके नाम हैं निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी. झारखंड के खिलाड़ियों और उनके कोच ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें:CWG 2022 में खेल रही सिमडेगा की संगीता के घर नहीं था टीवी, हॉकी झारखंड ने किया गिफ्ट
इंग्लैंड में 28 जुलाई से आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम भी शामिल है. इस टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीम टेटे और संगीता कुमारी भी शामिल हैं. हॉकी टीम का पहला मैच कल घाना के साथ है. टीम में शामिल करंगागुड़ी ( सिमडेगा) के संगीता कुमारी की परिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है. मां-पिता के अलावा उसकी 5 बहन और एक भाई है. इनका जीवन यापन किसी तरह खेतीबाडी या मजदूरी से चल रहा है. पिछले वर्ष संगीता को तृतीय श्रेणी में रेलवे में नौकरी मिली है, उसी से परिवार का जरूरी खर्च और बहनों की पढ़ाई का खर्च निकल रहा है. इसके बावजूद यह खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
मोरहाबादी स्थित एकलव्य कोचिंग सेंटर से संगीता कुमारी और सलीमा टेटे ने कई वर्षों तक प्रशिक्षण भी लिया है. द्रोणाचार्य अवॉर्डी नरेंद्र सिंह सैनी ने इन खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से शुरुआती दौर से अब तक प्रशिक्षित भी किया है. नरेंद्र सिंह सैनी के नेतृत्व में ही पहली बार हॉकी इंडिया की टीम 1998 में कॉमनवेल्थ गेम में हिस्सा लिया था. उस दौरान महिला हॉकी को कॉमनवेल्थ गेम में इंट्रोड्यूस किया जा रहा था. भारतीय महिला हॉकी टीम में कोच के रूप में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया और उनके खिलाड़ियों ने भी भारत का नाम रोशन किया था. विभिन्न प्रतियोगिता में साथ हिस्सा ले चुकी खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान अपने अनुभव को साझा किए. वहीं उनके कोच रहे द्रोणाचार्य अवॉर्डी नरेंद्र सिंह सैनी ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए इस खेल में बेहतर प्रदर्शन कैसे करें इसके कुछ टिप्स भी दिए हैं.