रांची: अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति 11 से 12 जनवरी को प्री कांग्रेस का आयोजन करेगी. 10 विषयों को लेकर यह प्री कांग्रेस का आयोजन है, जिसमें आत्मनिर्भरता रोजी और रोजगार पर विशेष रूप से चर्चा होगी. इसकी जानकारी संगठन से जुड़े लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
दरअसल, अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क आम लोगों का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लोग संबंधित अधिकारियों पदाधिकारियों को सवाल कर सकते हैं और यह संगठन लगातार बेहतरीन तरीके से काम कर रही है. 1988 से यह संगठन सक्रिय रूप से संचालित हो रही है.