झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रोजी-रोजगार पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति आयोजित करेगी नेशनल कॉन्वेंशन, महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित

अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति 11 से 12 जनवरी को रांची में प्री कांग्रेस का आयोजन करेगी. 10 विषयों को लेकर यह प्री कांग्रेस का आयोजन है, जिसमें आत्मनिर्भरता रोजी और रोजगार पर विशेष रूप से चर्चा होगी.

India Knowledge Science Committee
फाइल

By

Published : Jan 10, 2020, 5:22 PM IST

रांची: अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति 11 से 12 जनवरी को प्री कांग्रेस का आयोजन करेगी. 10 विषयों को लेकर यह प्री कांग्रेस का आयोजन है, जिसमें आत्मनिर्भरता रोजी और रोजगार पर विशेष रूप से चर्चा होगी. इसकी जानकारी संगठन से जुड़े लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क आम लोगों का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लोग संबंधित अधिकारियों पदाधिकारियों को सवाल कर सकते हैं और यह संगठन लगातार बेहतरीन तरीके से काम कर रही है. 1988 से यह संगठन सक्रिय रूप से संचालित हो रही है.

ये भी पढ़ें:देशद्रोह के मामले में झारखंड अव्वल, दो साल में दोगुने हुए आंकड़े

हर 2 साल में अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का राष्ट्र कांग्रेस आयोजित की जाती है, जिसमें समाज में काम करने वाले सैकड़ों जन वैज्ञानिक शामिल होते हैं और देश के बेहतरी के लिए सोचते हैं. इस बार के अखिल जन विज्ञान कांग्रेस का आयोजन मई में भोपाल में हो रहा है. राष्ट्र कांग्रेस के पूर्व 10 विषयों पर प्री कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है. उसमें से एक प्री कांग्रेस आत्मनिर्भरता रोजी रोजगार पर रांची में आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details