झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीसरे टेस्ट मैच के लिए रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, विराट कोहली के नहीं पहुंचने से फैंस को हुई निराशा

19 अक्टूबर से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ी रांची पहुंच गए हैं. हालांकि टीम इंडिया के चार खिलाड़ी ही रांची पहुंच पाए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा रांची नहीं पहुंचे हैं, जिस कारण उनसे मिलने आए फैंस को काफी निराशा हुई.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम

By

Published : Oct 15, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:00 AM IST

रांची:राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के दोनों टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकल कर दोनों टीम के खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे. साउथ अफ्रीका के टीम होटल लिलेक पहुंचे तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी रेडिसन ब्लू पहुंचे. रेडिसन ब्लू के बाहर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए समर्थकों को काफी भीड़ रही. हालांकि भारत के कैप्टन विराट कोहली के नहीं पहुंचने पर प्रशंसकों को थोड़ी निराशा जरूर हुई.

देखें पूरी खबर


4 खिलाड़ी ही पहुंचे रांची
बता दें कि टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी मंगलवार को रांची पहुंचे हैं. ईशान शर्मा, मयंक अग्रवाल, आर अश्विन और पुजारा ही केवल रांची पहुंचे हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रांची नहीं पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार वे दोनों बुधवार या गुरुवार को रांची पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: 5 सीटें भी नहीं जीतनेवाले कर रहे 65 पार का दावा, BJP की बुराई का नहीं पड़ता फर्क: शिबू सोरेन


19 अक्टूबर से खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-0 से आगे है. 19 अक्टूबर से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार से अभ्यास करेगी, जबकि भारतीय टीम गुरुवार से अभ्यास करेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. मंगलवार की सुबह 9:00 बजे से ही क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीद रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details