झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई से जनता परेशान, जानिए रांची मंडी का क्या है हाल

बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. हर दिन खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना सब्जियों के दामों में भी बदलाव हो रहा है. जिससे आम जनता की जेब पर खासा असर पड़ रहा है.

Increase in prices of food items
महंगाई की मार

By

Published : Nov 25, 2021, 7:14 PM IST

रांची: बढ़ती महंगाई का असर लोगों के आम जीवन पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा में महंगाई का असर देखने को मिल रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार सब्जियां बाकी मंडियों में ले जाते हैं. बढ़ती महंगाई के कारण रोजाना राशन समेत और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है.


खाद्यान्नथोक के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)

सामग्री दाम/किलो/लीटर
उसना चावल 27 रुपये
अरवा चावल 44 रुपये
गेहूं 17-18 रुपये
आटा 28- 30 रुपये
अरहर दाल 92-100 रुपये
उड़द दाल 94-100 रुपये
मूंग दाल 89- 100 रुपये
सरसों तेल 182-190 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 142-150 रुपये प्रति लीटर
गुड़ 39-45 रुपये
चीनी 41-44 रुपये

सब्जी मंडी के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)

सामग्री मूल्य
आलू 14-20 रुपये
प्याज 28-35 रुपये
टमाटर 30-40 रुपये
खीरा 20-30 रुपये
फ्रेंचबीन 60-80 रुपये
कद्दू 10-20 रुपये
फूल गोभी 25-40 रुपये
बंद गोभी 20-30 रुपये
गाजर 20-30 रुपये
लहसुन 109-140 रुपये
हरी मिर्च 40-60 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
बैगन 20-30 रुपये
करेला 20-30 रुपये
भिंडी 10-20 रुपये
मूली 7-10 रुपये
परवल 30-40 रुपये
धनिया पत्ता 30-40 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details