झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को किया गया ध्वस्त, SDO के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई

रांची के बुढ़मू प्रखंड में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ सदर एसडीओ ने कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अवैध ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया गया और सामानों को जब्त कर लिया गया.

ईंट भट्ठों को किया गया ध्वस्त

By

Published : Jul 13, 2019, 7:44 PM IST

रांची: राजधानी के बुढ़मू प्रखंड में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ शनिवार को कड़ी कार्रवाई की गई. सदर एसडीओ गरिमा सिंह के निर्देश पर ईंट भट्ठे को तोड़ा गया. जबकि कई ईट भट्ठों से सामान जब्त कर फाइन लगाया गया.

देखें पूरी खबर

दरअसल, सदर एसडीओ को सूचना मिली थी कि बुढ़मू प्रखंड में कई ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं. जिसके खिलाफ सदर एसडीओ दल बल के साथ ईट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. उनके आते ही वहां के संचालक फरार हो गए. जिसके बाद अवैध ईंट भट्ठे को ध्वस्त किया गया. जबकि कई ईट भट्ठों से सामान जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-दम तोड़ रहा स्वस्थ झारखंड-सुखी झारखंड का सपना, यहां पहुंचते ही कर दिया जाता है रेफर

बता दें कि इससे पहले भी सदर एसडीओ गरिमा सिंह के द्वारा जिले के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से संचालित क्रशर के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है और इस बार अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे एसडीओ के निशाने पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details