रांची: पुलिस लाइन में रविवार को जिले भर के पुलिसकर्मियों की आईजी नवीन कुमार सिंह ने क्लास ली. इस दौरान पुलिसिंग के अलग-अलग बारीकियों की जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिसिंग के थ्री आई (इंडस्ट्री, इंटीग्रिटी और इंपारशियलिटी) के महत्व पर चर्चा की.
आईजी की इस क्लास में जिले के सभी थानेदार, नए प्रोबेशनर दारोगा और डीएसपी शामिल रहे. मौके पर आईजी ने कहा झारखंड पुलिस में शामिल हुए नए दारोगाओं से विभाग को काफी उम्मीदें हैं. मौजूदा समय में हो रहे अपराध और अनुसंधान की चुनौतियों से कैसे निबटना है और किस तरह से बेहतर अनुसंधान के बूते अपराधियों पर नकेल कसना है, विधि व्यवस्था कैसे मेंटेन करना है. इनकी हर बारीकियां पुलिसकर्मियों को जानना चाहिए.
नए बस इंस्पेक्टरों को पुलिस एकेडमी से निकलने के बाद व्यवहारिक तौर पर काम करने के तरीके सुझाए गए. इसके साथ ही साक्ष्य संकलन पर विशेष फोकस करते हुए कई जानकारी दी गई. मौके पर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
नए सब इंस्पेक्टरों के लिए मेंटर की व्यवस्था