रांची: फॉरेस्ट कॉलोनी में रह रहे आईएफएस संपत कुमार ने वेतन मांगने आई नौकरानी को पीटा है. सोमवार को नौकरानी राखी देवी अपने 3 महीने के बकाया रकम को लेकर आईएफएस के चैंबर पहुंची थी, जहां अधिकारी ने उस लड़की से अपशब्द कह मारपीट की.
लड़की के परिजनों ने बताया कि अपने 3 महीने का बकाया रकम लेने के लिए लड़की चैंबर गई थी. उसी दौरान इस तरह की घटना घटी. परिजनों ने बताया कि राखी वहां खाना बनाती थी, कपड़ा धोती थी, लेकिन तीन महीने से उसे वेतन नहीं दिया गया. वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि संपत कुमार इससे पहले भी कई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुके हैं. लड़की ने न्याय के लिए डोरंडा थाना में आवेदन दिया है.