झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आईएफएस की दादागिरी, पैसे मांगने पर नौकरानी को पीटा - IFS Sampat Kumar

रांची में आईएफएस संपत कुमार ने वेतन मांगने आई नौकरानी को पीटा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. परिजनों ने आईएफएस के खिलाफ डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.

IFS Sampat Kumar beat the maid in ranchi
आईएफएस की दादागिरी

By

Published : Sep 14, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 4:46 PM IST

रांची: फॉरेस्ट कॉलोनी में रह रहे आईएफएस संपत कुमार ने वेतन मांगने आई नौकरानी को पीटा है. सोमवार को नौकरानी राखी देवी अपने 3 महीने के बकाया रकम को लेकर आईएफएस के चैंबर पहुंची थी, जहां अधिकारी ने उस लड़की से अपशब्द कह मारपीट की.

देखिए पूरी खबर

लड़की के परिजनों ने बताया कि अपने 3 महीने का बकाया रकम लेने के लिए लड़की चैंबर गई थी. उसी दौरान इस तरह की घटना घटी. परिजनों ने बताया कि राखी वहां खाना बनाती थी, कपड़ा धोती थी, लेकिन तीन महीने से उसे वेतन नहीं दिया गया. वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि संपत कुमार इससे पहले भी कई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुके हैं. लड़की ने न्याय के लिए डोरंडा थाना में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें:शिवसेना पर कंगना का हमला- 'सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन'

ईटीवी भारत ने जब डोरंडा थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. थाना प्रभारी ने आरोपी अधिकारी की तस्वीर भी लेने नहीं दी. आरोपी अधिकारी की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details