रांची: कांके थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. उसने ने बुधवार की रात अपनी बाइक से पेट्रोल निकाली और पत्नी के पूरे शरीर पर पेट्रोल डाल दिया. जिसके बाद लाइटर से आग लगा दी. महिला चीखती-चिल्लाती खुद को बचाने की कोशिश की. बाथरूम गई और जाकर गिर पड़ी. आनन-फानन में महिला की बेटी और उसके देवर ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां वह मौत से लड़ाई लड़ रही है.
पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, मौत से जूझ रही महिला, मायके वाले लगा रहे न्याय की गुहार - रांची में पति ने पत्नी को मारने की कोशिश
रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. महिला अस्पताल में मौत से लड़ रही है.
ये भी पढ़ें-जान पर भारी दस्तावेज! रिम्स में वक्त पर जमा नहीं हुआ फॉर्म, आखों के सामने चली गई बेटे की जान
महिला की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार महिला 90 फीसदी जल चुकी है. वह गंभीर हाल में मौत से जूझ रही है. महिला का नाम रूमा डे है. महिला की मां सुमित्रा मन्ना के अनुसार रूमा के पति ने अनर्गल शक करते हुए उसे जिंदा जला डाला है. 17 साल पहले रूमा की शादी गौतम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार पति मारपीट किया करता था. हाल में अवैध संबंध का आरोप लगाकर हमेशा नशे में मारपीट करता था. इस मामले में रिम्स स्थित बरियातू थाने के टीओपी की ओर से बयान लिया गया है.
व्हाट्सएप के ग्रुप चैट के बाद बिगड़ी बात
विवाहिता के परिजनों के अनुसार बुधवार की रात किसी अज्ञात नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. जिसमें विवाहिता रुमा डे के घरवालों को जोड़ा गया. जिसमें अनावश्यक चैट की गई. इसी के बाद पति गौतम ने मारपीट की और बाइक से पेट्रोल निकालकर जला दिया.
पति की होगी गिरफ्तारी
मामले की जानकारी मिलने पर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी पति की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. थाना प्रभारी को इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.