झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

रांची के चान्हों में आपसी विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jul 29, 2019, 10:03 AM IST

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी से लटक कर जान दे दी. जिसकी खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

कमरे से मिला महिला का शव
राजधानी के चान्हो क्षेत्र में 60 वर्षीय विकास टोप्पो ने अपनी पत्नी को मौते घाट उतार दिया. जिसके बाद वो खुद गांव से 2 किलोमिटर दूर टोंगरी जंगल में पेड़ से लटकर जान दे दी. बताया जा रहा कि शख्स ने अपनी कपड़ों को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसके घर पहुंची. जहां उसके घर में ताला बंद था. ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर गई तो कमरे से उसकी 56 वर्षीय पत्नी तेरेसा टोप्पो का शव बरामद किया गया.

महिला की 3 दिन पहले हुई थी हत्या
पुलिस का कहना है कि तेरेसा के सिर में गहरे जख्म के निशान थे और शव से दुर्गन्ध आ रही थी. उसकी तीन चार दिन पहले ही हत्या की गई थी. पुलिस ने दोनों ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी साथ में रहते थे. एक है जिसकी शादी गो चुकी है. वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों की आपसी विवाद होने के कारण शख्स ने हत्या कर आत्महत्या किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details