रांची: लोगों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसको लेकर प्रदेश भर में तमाम संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान संगठनों ने दुनिया भर में मानव अधिकारों पर अनदेखी पर चिंता जताई गई. कई जगह गोष्ठियां भी हुईं. इसमें वक्ताओं ने बताया कि 10 दिसंबर को ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव अधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी, इसीलिए हम इस दिन को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाते हैं.
हजारीबाग में चीन की निंदा
हजारीबाग के बड़ा बाजार स्थित जैन भवन में भारत तिब्बत मैत्री संघ की ओर से विश्व मानवाधिकार दिवस एवं दलाई लामा को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने के 31 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा के कार्यों को याद किया गया और साथ ही साथ चीन की तिब्बतियों के साथ किए जा रहे बर्ताव की निंदा की गई. वक्ताओं ने कहा कि भारत तिब्बत मैत्री संघ चीन की नापाक इरादों का विरोध करता रहेगा .अब समय आ गया है कि चीन तिब्बत को आजाद करे. लोगों ने यह भी कहा कि तिब्बत आजाद रहेगा तो भारत की सीमा चीन से कभी नहीं सटेगी और चीन हमारे बीच विवाद नहीं पैदा करेगा.
ये भी पढ़ें-माओवादियों की संपत्ति बताने वालों को पुलिस देगी इनाम, 12 उग्रवादियों की जारी की तस्वीर
पाकुड़ में मौलिक अधिकारों की रक्षा पर जोर
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित छात्रावास परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना हेम्ब्रम, गब्रियल मुर्मू, पतरस हांसदा, शत्रुघन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के मौके पर मानवता के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना हेम्ब्रम ने कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को मौलिक अधिकार दिए गए हैं और इसकी रक्षा करना हमसभी का दायित्व है.कार्यक्रम के मौके पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को विजय हेम्ब्रम, बीटी एंजेल तारा हेम्ब्रम ने भी संबोधित किया. मंच संचालन संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनाली मरांडी, मीना टुडू आदि ने सहयोग किया.