झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में होली की छायी खुमारी, सड़कों पर नहीं चल रही गाड़ियां - holi celebration in ranchi

हर ओर होली की मस्ती छायी हुई है. लोग होली के रंग में डूबे हुए हैं.

holi-celebration-in-ranchi
रांची में होली की छायी खुमारी

By

Published : Mar 10, 2020, 12:00 PM IST

रांचीः होली हर्ष और उल्लास का पर्व है. हर कोई पूरी मस्ती में इसे मनाता है. राजधानी में भी होली की खुमारी छायी हुई है. हर ओर लोग होलियाना मूड में नजर आ रहे हैं. रांची में होली के मूड का जायजा लिया हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने.

देखें पूरी खबर

होली और मस्ती साथ-साथ चलते हैं. रांची में होली की धूम हर ओर दिख रही है. बड़े-बच्चे सब होली की मस्ती में डूबे हैं. सड़कों पर गाड़ियां कम ही नजर आ रही हैं. हर ओर केवल लाल-पीले, हरे रंग में नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details