रांची: रंगों का त्योहार होली को लेकर हर तरफ सड़क से लेकर चौक तक गुलजार और रंगा दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने तरीके से होली मना रहे हैं. राजधानी रांची से सटा हुआ पिठोरिया गांव, जहां पर लोग अलग अंदाज से होली मनाते हैं.
ढोल मांदर के साथ पारंपरिक तरीके से मनाई गई होली, आपसी भाईचारा का दिया जा रहा संदेश - पारंपरिक होली
रांची के पिठोरिया में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई. सभी लोग पारंपरिक तरीके से ढोल मांदर और अबीर-गुलाल के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं.
होली
सभी लोग पारंपरिक तरीके से ढोल मांदर और अबीर-गुलाल के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं. बच्चे अपने हाथों में पिचकारी लेकर खुशियां बांट रहे तो वहीं बुजुर्ग एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दे रहे हैं. होली एक ऐसा त्योहार है, जहां लोग एक-दूसरे से आपसी मतभेद को भुलाकर गले लगते हैं.
Last Updated : Mar 10, 2020, 11:31 PM IST