रांची: रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट को पेश किया. देखिए पॉइंट टू पॉइंट हाइलाइट्स.
Budget 2020: आम बजट की बड़ी बातें
बजट 2020 पेश किया गया. इसमें टैक्स स्लैब में सरकार ने बदलाव किया है. बता दें कि 5 लाख की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाया जाएगा.
डिजाइन इमेज
बजट के मुख्य बिंदू
- रांची में बनेगा ट्राइबल म्यूजियम
- शोध के लिए म्यूजियम बनाए जाएंगे
- संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डीम्ड यूनिवर्सिटी
- पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए 2500 करोड़
- 5 टूरिस्ट सेंटर का विकास होगा
- वरिष्ठ, दिव्यांगों के लिए 9000 करोड़
- बड़े शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़
- प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल प्लांट बंद होंगे
- कानून के तहत टैक्स चार्टर लाया जाएगा
- सरकारी बैंकों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी बनेगी
- कश्मीर लद्दाख के लिए अलग फंड की व्यवस्था
- लद्दाख के लिए 5 हजार 900 करोड़
- सरकारी बैंकों के लिए 3 लाख 50 हजार करोड़ आवंटित
- बैंक जमा पर गारंटी 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई
- IDBI बैंक में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी
- LIC का एक बड़ा हिस्सा सरकार बेचेगी
- स्वास्थ्य क्षेत्र को 69 हजार करोड़ आवंटित, टीयर-टू और टीयर थ्री शहरों में नए अस्पताल
- 5 लाख की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
- 5 से 7.5 लाख की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स
- 7.5-10 लाख की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स
- 10-12.5 की कमाई पर 20 प्रतिशत टैक्स
- 12.5 से 15 लाख की कमाई पर 25 फीसदी टैक्स
- 15 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी टैक्स
- शिक्षा क्षेत्र के लिए एफडीआई लाया जाएगा
- डिप्लोमा के लिए 150 नए संस्थान
- शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ का प्रावधान
- कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान
- जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़
- स्वच्छ भारत मिशन के लिए
- सरस्वती सिंधु यूनिवर्सिटी का ऐलान
- इंवेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल बनाया जाएगा
- कृषि, सिंचाई के लिए 1.2 लाख करोड़
- पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे
- नियार्त बढ़ाने के लिए 'निर्विक' योजना
- 5 नए तरह के टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे
- 100 लाख करोड़ का नेशनल इंफ्रांस्ट्रक्चर फंड
- रेलवे की खाली जमीन पर सोलर पैनल लगेंगे
- तेजस की तर्ज पर और ट्रेनें शुरू की जाएंगी
- तेजस जैसी नई ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़े जाएंगे
- जल विकास मार्ग को पूरा किया जाएगा
- नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी
- गैस ग्रिड की लाइन 27 हजार किमी तक बढ़ाई जाएगी
- 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनेंगे
- देशभर में डाटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे
- भारत नेट कार्यक्रम को 6000 करोड़ का प्रावधान
- 1 लाख ग्राम पंचायतों को फाइबर कनेक्शन से जोड़े जाएंगे
- 35 हजार करोड़ पोषाहार योजना के लिए
- महिला से जुड़े कार्यक्रम के लिए 28,600 करोड़ का प्रावधान
Last Updated : Feb 1, 2020, 1:59 PM IST