रांची: राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले पर हाई कोर्ट ने स्थानीय मीडिया में खबर आने पर स्वत संज्ञान लेकर जनहित याचिका में सुनवाई करने का आदेश दिया था. उसी जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि यह कैसा लॉकडाउन है, जिसमें लोग एक शहर से दूसरे शहर चले जाते हैं ?
उन्होंने पूछा कि राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी जिसमें कि सरकार का दावा है कि उसे पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है, और वहां काफी संख्या में संक्रमित मिले हैं. वैसी जगह से 5 लोग लोहरदगा पहुंच जाते हैं. यह कैसा लॉकडाउन हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है, लेकिन इस तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ तो राज्य सरकार संक्रमण को रोकने में कैसे सफल हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 29 पहुंची, 2 की मौत, देश में मृतकों की संख्या 437