रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर पलटवार किया है. सोरेन ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है. यही वजह है कि वह लगातार सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं.
परिवारवाद के आरोपों पर बोले हेमंत, हमारे खिलाफ हो रहा है राजनीतिक षड्यंत्र
सीएनटी और एसपीटी एक्ट के कथित उल्लंघन को लेकर अपने ऊपर लग रहे आरोप पर उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष कितना बेचैन हो गया है कि अब उन्हें सपने में भी हेमंत सोरेन आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका सोरेन को लेकर डर वाजिब है क्योंकि पिछले 5 साल में मौजूदा सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे वह लोगों के बीच जाकर वोट मांग सके.
सीएनटी और एसपीटी एक्ट के कथित उल्लंघन को लेकर अपने ऊपर लग रहे आरोप पर उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष कितना बेचैन हो गया है कि अब उन्हें सपने में भी हेमंत सोरेन आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका सोरेन को लेकर डर वाजिब है क्योंकि पिछले 5 साल में मौजूदा सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे वह लोगों के बीच जाकर वोट मांग सके.
सोरेन ने कहा कि मौजूदा सरकार पिछले पांच साल में अपनी की गई करतूतों को ढकने के लिए ये सब कर रही है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है और जनता इनसे हिसाब लेगी. वहीं परिवारवाद के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार यहां के लोगों को भगाकर गुजराती, छत्तीसगढ़ी और महाराष्ट्र के लोगों को यहां स्थापित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि यह तो वही मामला है कि चोर मचाए शोर. हमारी जमीन पर आकर हमें आंख दिखा जाते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उसका जवाब इन्हें मिल जाएगा.