रांची: इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इधर, झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी जेएमएम ने सत्ताधारी दल बीजेपी और राज्य के मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
सूबे के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मीडिया में बयानबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सरकार को घेर रहे हैं. वे राज्य की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजर रख रहे हैं और जनविरोधी नीतियों पर सराकर के खिलाफ मुखर होते दिखाई दे रहे हैं.हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर एकाउंट से आदित्यपुर मामले पर टवीट किया है और कहा कि स्थिति अत्यंत गंभीर है सरकार को स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर इस भयावह स्थिति का मूल्यांकन कर शीघ्र एक रोड मैप तैयार कर लेना चाहिए.