झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकार हाथी उड़ाने में व्यस्त, 30 हजार लोग हो गए बरोजगार: हेमंत

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आदित्यपुर मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने इसे लेकर सरकार पर तंज कसा है और इस स्थिति से उबारने की अपील भी की है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 30, 2019, 1:05 PM IST

रांची: इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इधर, झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी जेएमएम ने सत्ताधारी दल बीजेपी और राज्य के मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

सूबे के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मीडिया में बयानबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सरकार को घेर रहे हैं. वे राज्य की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजर रख रहे हैं और जनविरोधी नीतियों पर सराकर के खिलाफ मुखर होते दिखाई दे रहे हैं.हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर एकाउंट से आदित्यपुर मामले पर टवीट किया है और कहा कि स्थिति अत्यंत गंभीर है सरकार को स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर इस भयावह स्थिति का मूल्यांकन कर शीघ्र एक रोड मैप तैयार कर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बाबा मंदिर की अनोखी बेलपत्र प्रदर्शनी, पंडा थाली में पत्तों की सजावट कर पहुंचते हैं मंदिर

उन्होंने कहा कि हाथी उड़ाने के साथ-साथ सरकार ने राज्य में चल रहे इन उद्योगों पर ध्यान दिया होता तो आज ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती.दरअसल, आदित्यपुर उद्योगिक क्षेत्र में मौजूद ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है. वहां मौजूद 700 कंपनियों में काम बंद है और 30 हजार से ज्यादा लोगों का रोजगार छीन चुका है. इसमें बड़े औधोगिक घरानों में से एक टाटा मोटर्स भी शामिल है. उन्होंने भी सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details