रांची: शनिवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. लालू से मिलकर बाहर निकले हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी समर में लालू यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू यादव के कुछ सवाल हैं जिनको लेकर एक से दो दिनों में बातें स्पष्ट कर दी जाएगी. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि आरजेडी गठबंधन का साथी है और आगे भी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि आरजेडी की तरफ से जो भी सवाल हैं उस सवाल को हल करने का प्रयास जारी है और एक-दो दिनों में सारी स्थिति साफ कर दी जाएगी.