झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनावी समर में जाने से पहले लालू जी का आशीर्वाद लेने आया था: हेमंत सोरेन - लालू प्रसाद यादव

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शनिवार को लालू यादव से मिले. हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू यादव के कुछ सवाल हैं जिनको लेकर एक से दो दिनों में बातें स्पष्ट कर दी जाएगी. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि आरजेडी गठबंधन का साथी है और आगे भी रहेगा.

हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 9, 2019, 6:46 PM IST

रांची: शनिवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. लालू से मिलकर बाहर निकले हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी समर में लालू यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

देखिए पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू यादव के कुछ सवाल हैं जिनको लेकर एक से दो दिनों में बातें स्पष्ट कर दी जाएगी. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि आरजेडी गठबंधन का साथी है और आगे भी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि आरजेडी की तरफ से जो भी सवाल हैं उस सवाल को हल करने का प्रयास जारी है और एक-दो दिनों में सारी स्थिति साफ कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर

बता दें कि शुक्रवार को महागठबंधन की पीसी हुई थी, जिसमें जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी के 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद कहा गया था कि आरजेडी सीट शेयरिंग से खुश नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details