रांची: सूबे में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल अपनी एकजुटता प्रदर्शन करने की शुरुआत में जुट गए हैं. इस बाबत बुधवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के निवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने बुलाई बैठक, कांग्रेस-आरजेडी समेत कई दल के नेता शामिल
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हाल के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के घर पर एक बैठक आयोजित की गई. इसमें कांग्रेस, आरजेडी समेत कई पार्टी के नेता शामिल रहे.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने बुलाई बैठक
इस बैठक में हेमंत सोरेन के अलावा झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, निरसा से मासस विधायक अरूप चटर्जी, झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सरोज सिंह और राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह मौजूद रहे.
ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक को विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की एकजुटता को लेकर चर्चा होगी. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर शुरुआती दौर की बातें सामने आएंगी.
Last Updated : Jul 10, 2019, 2:44 PM IST