रांची: झारखंड में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं है. यह बहुत बड़ी राहत की बात है, लेकिन देश के अन्य हिस्सों से आ रही खबरें लोगों में खौफ पैदा कर रहीं हैं. किसी को खांसते या छींकते देखकर भी लोग घबराने लगे हैं. बचाव का सबसे बड़ा उपाय है खुद को और अपने परिवार को भीड़ से अलग रखना. बार-बार साबुन से हाथ धोते रहना.
सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका अच्छी बात यह है कि लोग जागरूक होने लगे हैं. यही वजह है कि सड़कों पर गाड़ियों की तादाद कम हो गई है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाजार जा रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि अगर किसी को कोरोना का संदेह हो तो वह कहां, किससे और किस नंबर पर संपर्क करे.
ये भी पढ़ें-सावधान! कोरोना के खौफ को साइबर क्रिमिनल्स ने बनाया हथियार, फ्रॉड का नया तरीका इजाद
झारखंड के लोग 104 नंबर पर करें डायल
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जहां तमाम सूचनाएं मिल सकती हैं. झारखंड के लोग 104 नंबर डायल कर सकते हैं और कोरोना से संबंधित हर सवाल का जवाब ले सकते हैं. साथ ही सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1075 और 011-23978046 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
झारखंड सरकार का हेल्पलाइन नंबर 18001805145
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने टोल फ्री नंबर 18001805145 जारी किया है. इस नंबर पर डायल कर लोग अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से सभी जिलों में IDSP यानी इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत सर्विलांस टीम का गठन किया है, जो टॉल फ्री नंबर पर आई सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
ईमेल पर भी कर सकते हैं संपर्क
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से IDSP तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ईमेल आईडी idspjharkhand2@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा कोई भी जिले के सदर अस्पताल या उपायुक्त कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं.