झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Strike In HEC: 28वें दिन भी HEC कर्मचारियों की हड़ताल जारी, अब बजाएंगे ताली और थाली - HEC मुख्यालय के सामने महाधरना

HEC कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 28 दिनों से जारी है. जिसका अभी तक कोई हल नजर नहीं आ रहा है. बकाये वेतन की मांग को लेकर ये कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस भी इनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.

Strike In HEC
Strike In HEC

By

Published : Dec 27, 2021, 1:10 PM IST

रांची: HEC कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 28 दिनों से जारी है. पिछले 7 महीने के बकाये वेतन की मांग को लेकर ये लोग हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दौरान कर्मचारी आए दिन HEC मुख्यालय के सामने धरना देते हैं और अपने वेतन की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रबंधन और केंद्र सरकार मजदूरों को वेतन देने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. इनके समर्थन में अब राजनीतिक दल भी आगे आने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंःStrike In HEC: 21 दिनों से HEC में काम ठप, बकाये वेतन को लेकर अब तक नहीं निकला नतीजा

प्रबंधन और सरकार के रवैये से मजदूर नाराज

विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार बहरी और गूंगी हो गई है. इसको देखते हुए कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में 30 और 31 दिसंबर को विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 31 दिसंबर को एचईसी क्षेत्र के सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर 7 बजे शाम में ताली और थाली बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे. वहीं 30 दिसंबर को एचईसी मुख्यालय के सामने खिजड़ी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में एक व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. क्योंकि उसी दिन एचईसी कारखाने का स्थापना दिवस भी है. इसीलिए 30 दिसंबर को HEC मुख्यालय के सामने महाधरना का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें यह चर्चा की जायेगी कि एचईसी के मजदूरों को कैसे जल्द से जल्द वेतन दिलाई जाए और किस प्रकार एचईसी कारखाना को बचाया जाए.

वहीं आपको बता दें कि सोमवार को भी देर शाम क्षेत्रीय श्रम आयुक्त ने यूनियन के नेताओं और HEC प्रबंधन को वार्ता के लिए बुलाया है. जिसमें यह चर्चा की जाएगी कि किस प्रकार से मजदूरों की मदद करते हुए हड़ताल समाप्त कराई जाए. गौरतलब है कि एचईसी के मजदूरों को वेतन पिछले 7 महीनों से नहीं मिला है. जिसको लेकर मजदूरों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इसी को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के नेतृत्व में 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को किया जाने वाला विरोध प्रदर्शन कितना असरदार होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details