रांची: पिछले एक सप्ताह से हड़ताल कर रहे एचईसी मजदूरों का एचईसी के सीएमडी नलिन सिंघल से वार्ता आज ( 9 दिसंबर ) भी विफल रही. वार्ता खत्म होने के बाद मजदूर नेता ने मांग नहीं माने जाने तक एचईसी में हड़ताल को जारी रखने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें- वार्ता विफल: HEC में पांचवें दिन भी उत्पादन ठप, 6 महीने से वेतन नहीं मिलने के बाद हड़ताल पर कर्मी
बकाया वेतन भुगतान की मांग
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर गए मजदूरों के मुताबिक सीएमडी नलिन सिंघल से वार्ता में उन्होंने कोई आश्वासन नहीं मिला है. उनके मुताबिक वे लोग बड़ी उम्मीद के साथ सीएमडी से मिलने पहुंचे थे लेकिन घंटों बातचीत के बाद भी सीएमडी कोई आश्वासन नहीं दे सके. मजदूर नेता जीतू लोहरा ने बताया कि जबतक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक कोई कर्मचारी काम पर नहीं जाएगा.
एक हफ्ते से बंद है एचईसी के कारखाने
हड़ताल के कारण पिछले एक सप्ताह से एचईसी कारखाने के तीनों प्लांट बंद पड़े हैं. मजदूरों ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि 6 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण अब वह भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. उनके पास जो भी बचे पैसे बचे थे वह भी खर्च हो चुके हैं अब स्थिति सड़क पर आज आने वाली है. बच्चों का स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं बचे हैं. बता दें कि एचईसी मजदूरों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने भारी उद्योग मंत्रालय को जानकारी दी थी. जिसके बाद भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने एचईसी के अस्थाई सीएमडी नलिन सिंघल को रांची जा कर मिलने का निर्देश दिया था.