रांची: झारखंड में मानसून बीते 24 घंटों में सामान्य रहा है. राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. राजधानी रांची में सबसे अधिक 71.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य में 1 जून से 19 अगस्त तक 615.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो औसत मानसून की बारिश से 14% की कमी देखी जा रही है. राज्य के तीन जिलों रामगढ़, पलामू और लातेहार में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं 12 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है और राज्य के 9 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून रहा सामान्य, 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावना - झारखंड का मौसम समाचार
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून रहा सामान्य. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना जतायी है.
ये भी देखें-जमशेदपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 108
अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 19 से लेकर 23 अगस्त को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दबाव का क्षेत्र के बाद चेतावनी जारी करते हुए 19 अगस्त को राज्य के दक्षिणी क्षेत्र और 20 अगस्त को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है. वही 21 अगस्त को राज्य के पश्चिमी इलाकों में एकाद स्थान पर भारी बारिश देखी जा सकती है. 22 और 23 अगस्त को राज्य में मौसम सामान्य रहेगा.