रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. मंगलवार से ही राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और झारखंड में मानसून सक्रिय (Monsoon active in Jharkhand) रहने के कारण मौसम विभाग ने वज्रपात और बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मानसून सक्रियः राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
24 जून तक मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 जून तक मानसून सक्रिय रहेगा. राज्य के लगभग सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. उत्तरी और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. 18 जून को उत्तरी और अन्य भागों में इसका असर देखने को मिलेगा. 20 जून को हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. 21 जून को गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना होने और झारखंड में मानसून सक्रिय होने से राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश हो रही है. 24 जून तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मानसून के सक्रिय और लगातार झमाझम बारिश को देखते हुए मौसम ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों से दूर रहने की भी सलाह दी है. इस दौरान किसानों को अपनी खेत में ना जाने की सलाह दी है.
भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रांची और आसपास के इलाकों में आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची सहित धनबाद, दुमका, गोड्डा, गुमला, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पिछले दिनों भी झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहा और लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई. कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा कोडरमा में 141.6 मिलीमीटर दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दुमका में, जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज की गई.