रांची: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कल यानी शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. लालू प्रसाद यादव की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दी गई है. पिछले 2 साल के दौरान जमानत पर बहस पूरी नहीं से कारण लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिल पाई. एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और आरजेडी समर्थकों में उम्मीद जगी है कि कल की सुनवाई में लालू प्रसाद यादव को निश्चित रूप से झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलेगी. लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से बेल मिलते ही उनका जेल से निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
आरजेडी को जगी उम्मीद
लालू प्रसाद यादव की जमानत को लेकर आरजेडी कार्यकर्ता में एक बार फिर से विश्वास बढ़ा है आरजेडी प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कल झारखंड न्यायालय से न्याय मिलेगा और उन्हें बेल मिल जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पीआईएल दायर की गई है वह बेबुनियाद है. दुमका कोषागार और पीआईएल दोनों अलग-अलग मामले हैं इसलिए कल की सुनवाई में इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.