रांचीः मुख्यमंत्री की याचिका पर सिविल कोर्ट में सुनवाई, गोड्डा सांसद के खिलाफ दायर की गई है याचिका
17:15 January 13
रांचीः मुख्यमंत्री की याचिका पर सिविल कोर्ट में सुनवाई, गोड्डा सांसद के खिलाफ दायर की गई है याचिका
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में सुनवाई सब जज वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान सांसद निशिकांत दुबे के अधिवक्ता ने कोर्ट से मामले में फेसबुक और ट्विटर के अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर का पता जोड़ने का अनुरोध किया है. अदालत ने 2 सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर मानहानि मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए प्रतिवादी निशिकांत दुबे फेसबुक और ट्विटर को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. इसमें सांसद निशिकांत दुबे और फेसबुक ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. वहीं, इस मामले में ट्विटर ने अब तक कोई भी जवाब अदालत में नहीं पेश किया है. फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसका जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:देशभर से मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे साधु-संत, पूजा कर माता का लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा अपने अधिवक्ता के माध्यम से 4 अगस्त को कराया है. जानकारी के अनुसार, निशिकांत दुबे पर 100 करोड़ रुपए मानहानि का दावा ठोका गया है. मुकदमे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है. निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद सीएम ने आत्मसम्मान पर गहरी चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दायर किया.