रांची:2.28 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोप जेल में बंद मेसर्स एमएसएस एंड हेल्थ केयर आयुर्वेदिक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राकेश पोद्दार और कोषाध्यक्ष सह संयुक्त सचिव मुकेश पोद्दार की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. दोनों भाईयों को ईडी ने बीते 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था तब से जेल में है. ईडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत है.
मनी लाउंड्रिंग मामले की ED के विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
रांची में मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले की ईडी के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. मनी लाउंड्रिंग के मामले में आरोपी उपाध्यक्ष राकेश पोद्दार और कोषाध्यक्ष सह संयुक्त सचिव मुकेश पोद्दार को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा. अदालत ने उनकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी.
पढ़ें-कोडरमा के नक्सल प्रभावित इलाके में 'सेनेटरी पैड बैंक' की शुरुआत, मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा पैड
इन लोगों ने 2007 में कंपनी खोली और 2010 में निवेशकों के 10 करोड़ रुपये से अधिक लेकर फरार हो गया था. अरगोड़ा पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर फाइल बंद कर दी थी. 2020 में ईडी ने इस मामले को लिया. ईडी ने एसबीआई के विभिन्न शाखाओं में जमा दो करोड़ 14 लाख 69 हजार 645 रुपये को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही अरगोड़ा पुलिस ने बरामद नगद 13.35 लाख रुपये भी जब्त कर लिया है.