रांची: कोरोना की वैश्विक महामारी में लॉकडाउन की स्थिति में राज्य के ट्रांसजेंडर को सरकारी राशन की मांग वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से अदालत में जवाब पेश किया गया. अदालत ने सरकार के जवाब पर अपनी संतुष्टि जताते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है.
ट्रांसजेंडर के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने याचिका को किया निष्पादित - ट्रांसजेंडर के मामले पर हुई सुनवाई
राज्य के ट्रांसजेंडर को कोरोना के इस विकट परिस्थिति में सरकारी राशन उपलब्ध कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने सरकार के जवाब पर अपनी संतुष्टि जताते हुए याचिका निष्पादित कर दी है.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-अपने आवास पर पूर्व विधायक ने दिया धरना, कहा- सभी गरीबों को मुफ्त में राशन दे सरकार
बता दें कि अमरजीत ने कोरोना के इस वैश्विक महामारी को देखते हुए ट्रांसजेंडर के समक्ष उत्पन्न भूखमरी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिका के माध्यम से सरकारी राशन उपलब्ध कराने की मांग की थी. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार के जवाब पर अदालत ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है.