रांची: झारखंड हाई कोर्ट में सिपाही नियुक्ति नियमावली-2014 को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एस.एन प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान लगभग 4 हजार 190 प्रतिवादियों की ओर से अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हुए जवाब पेश करने के लिए समय मांगा. अदालत ने उन्हें जवाब के लिए समय देते हुए 10 जनवरी को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हाई कोर्ट से फटकार, 20 दिसंबर तक प्रमोशन पर स्टैंड क्लियर करें या हाजिर हों चीफ सेक्रेटरी
पहले भी हो चुकी है सुनवाई
पूर्व में इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत प्रभावित चयनित उम्मीदवारों को प्रतिवादी बनाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. उसी आदेश के आलोक में पूर्व में चयनित 4190 अभ्यर्थियों की ओर से आज अदालत में अधिवक्ता उपस्थित हुए.