झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने BJP पर कसा तंज, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में नए बिहार की परिकल्पना होगी साकार

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से पूर्व अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नए बिहार की परिकल्पना साकार होगी.

Health Minister statement on BJP in jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Nov 8, 2020, 7:51 AM IST

जमशेदपुरः कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान बिहार की राजनीति पर चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा है कि बिहार की जनता ने जदयू और भाजपा को नकारा है. उन्होंने कहा कि जीत अपनी होगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी इसके साथ नए बिहार की परिकल्पना पूरी होगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश : पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर पूरे परिवार ने की खुदकुशी

उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा से नहीं मिलेंगे, लेकिन वो राजद के साथ मिलकर चुनाव जीतने के बाद भाजपा से मिल गए. जनता ने इसे अपना अपमान समझा है. उन्होंने जनता को धोखा दिया है.

इधर झारखंड में बेरमो और दुमका में हुए उपचुनाव पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दोनों जगहों पर भारी मतों से हमारी जीत होगी. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा दो महीने में सरकार गिराने की बात कह रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे समझते हैं कि भाजपा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड को मध्य प्रदेश ना समझे. यहां की जनता बिकाऊ नहीं टिकाऊ है. भाजपा अफवाह फैलाकर जोड़-तोड़ की राजनीति करती है. धारा 356 का इस्तेमाल करने में भाजपा माहिर है और मध्य प्रदेश, गोवा में इन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाई है लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details