रांचीः राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सोमवार को डॉक्टरों की लापरवाही से एक 17 वर्षीय लड़के की जान चली गई और उनके परिजनों से साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी की गई. मामले की खबर छपने के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और रिम्स के अधिकारियों को तलब किया. अदालत ने स्वास्थ्य सचिव को 28 फरवरी तक मामले की जांच कर अदालत में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
मामले में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में मामले पर संज्ञान लेते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन को बुलाया. उन्हीं के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया. स्वास्थ्य अधिकारी आनन-फानन में अदालत पहुंचे.
ये भी पढ़ें-सावधान! Facebook पर मैसेंजर के जरिए साइबर अपराधी उड़ा रहे खाते से पैसे
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने मौखिक रूप से अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टर को प्रोटेक्शन देते हैं. प्रोटेक्शन देने की भी एक लिमिट होती है. समाज में शिक्षक और डॉक्टर का सम्मान है. इस तरह से डॉक्टर को व्यवहार नहीं करना चाहिए. अदालत ने मामले की 2 सप्ताह में जांच कर 28 फरवरी तक स्वास्थ्य सचिव को जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.
बता दें कि सोमवार को रिम्स में गंभीर हालत में बोकारो के गोमिया का रहने वाला एक पेशेंट रिम्स पहुंचा था. जिसे देखने के लिए न कोई डॉक्टर था और न ही पारा मेडिकल स्टाफ. पेशेंट के परिजनों ने जब आवाज लगाई तो वहां के जूनियर डॉक्टर और गार्ड ने पेशेंट के परिजन से मारपीट की. मीडिया में खबर आने के बाद अदालत ने मामले में संज्ञान लिया है.