रांची:झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया है. कॉमर्स में दो लड़कियां राजधानी की टॉपर बनी हैं. इसमें कांटा टोली चौक की रहने वाली नुसरत जहां की कहानी थोड़ी अलग है. आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी इस छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. नुसरत ने झारखंड में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं रांची की सिटी टॉपर हैं. ईटीवी भारत की टीम ने नुसरत जहां और उनके परिवार से खास बातचीत की.
फेरी लगाने वाले की बेटी ने हासिल किया झारखंड में तीसरा स्थान, आर्थिक कमजोरी को पढ़ाई में नहीं बनने दी बाधा
झारखंड बोर्ड ने गुरुवार को आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है. इसमें रांची की रहने वाली नुसरत जहां ने पूरे झारखंड में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह रांची की सिटी टॉपर भी हैं. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी. उसने बात की हमारे संवाददाता चंदन भट्टाचार्या ने.
ये भी पढ़ें:JAC Jharkhand 12th Commerce, Arts Result 2022: रांची के रोहित कच्छप आर्ट्स में सिटी टॉपर, हजारीबाग की मानसी साहा स्टेट टॉपर
कोरोना काल के बावजूद इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में पासिंग परसेंटेज बेहतर है. मैट्रिक और इंटर साइंस के बाद कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट भी गुरुवार को जारी कर दिए गए. इसमें छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राजधानी रांची की कांटा टोली की रहने वाली नुसरत जहां ने पूरे झारखंड में तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि रांची में वह टॉपर हैं. आर्थिक परेशानियों के बावजूद नुसरत ने पढ़ाई लिखाई नहीं छोड़ी उसके परिवार ने भी शिक्षा को काफी तवज्जो दी. जिसका नतीजा है कि नुसरत ने सिटी टॉपर बन कर ना सिर्फ पूरे परिवार का बल्कि राजधानी रांची का नाम भी रोशन किया है.