झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फेरी लगाने वाले की बेटी ने हासिल किया झारखंड में तीसरा स्थान, आर्थिक कमजोरी को पढ़ाई में नहीं बनने दी बाधा

झारखंड बोर्ड ने गुरुवार को आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है. इसमें रांची की रहने वाली नुसरत जहां ने पूरे झारखंड में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह रांची की सिटी टॉपर भी हैं. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी. उसने बात की हमारे संवाददाता चंदन भट्टाचार्या ने.

third topper in Jharkhand
third topper in Jharkhand

By

Published : Jul 1, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 4:53 PM IST

रांची:झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया है. कॉमर्स में दो लड़कियां राजधानी की टॉपर बनी हैं. इसमें कांटा टोली चौक की रहने वाली नुसरत जहां की कहानी थोड़ी अलग है. आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी इस छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. नुसरत ने झारखंड में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं रांची की सिटी टॉपर हैं. ईटीवी भारत की टीम ने नुसरत जहां और उनके परिवार से खास बातचीत की.

नुसरत जहां से बात करते संवाददाता चंदन भट्टाचार्या

ये भी पढ़ें:JAC Jharkhand 12th Commerce, Arts Result 2022: रांची के रोहित कच्छप आर्ट्स में सिटी टॉपर, हजारीबाग की मानसी साहा स्टेट टॉपर


कोरोना काल के बावजूद इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में पासिंग परसेंटेज बेहतर है. मैट्रिक और इंटर साइंस के बाद कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट भी गुरुवार को जारी कर दिए गए. इसमें छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राजधानी रांची की कांटा टोली की रहने वाली नुसरत जहां ने पूरे झारखंड में तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि रांची में वह टॉपर हैं. आर्थिक परेशानियों के बावजूद नुसरत ने पढ़ाई लिखाई नहीं छोड़ी उसके परिवार ने भी शिक्षा को काफी तवज्जो दी. जिसका नतीजा है कि नुसरत ने सिटी टॉपर बन कर ना सिर्फ पूरे परिवार का बल्कि राजधानी रांची का नाम भी रोशन किया है.

देखें वीडियो
उर्सु लाइन इंटर कॉलेज कॉमर्स की छात्रा नुसरत ने 95 फीसदी अंक हासिल कर राजधानी रांची में पहला स्थान प्राप्त किया है. नुसरत को 475 अंक 95 फीसदी अंक हैं. नुसरत की माने तो आर्थिक रूप से परिवार काफी कमजोर है. उनके पिता ब्रेड की फेरी (हॉकर) करते हैं. वे लोग ब्रेड बनाने की फैक्ट्री के उपरी मंजिल पर ही किराए के एक मकान में रहते हैं. आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद पढ़ाई के लिए उनके परिवार ने हौसला अफजाई की है. बेटी की उपलब्धि पर नुसरत के माता-पिता भी काफी खुश हैं. वहीं उनकी बड़ी बहन ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाता है. शिक्षा के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है. इसलिए परिवार के तमाम बच्चे पढ़ाई पर ध्यान देते हैं. उनके पिता भी हमेशा ही बच्चों को शिक्षित करने के लिए एड़ी चोटी एक किया है और आज बहन की सफलता पर पूरा परिवार खुश है.
Last Updated : Jul 1, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details