झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन इस दिन रहेगी रद्द - Jharkhand news

भारतीय रेल ने हटिया स्टेशन से खुलने वाली हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है. इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया भी रद्द रहेगी. दोनों ट्रेनों की कुल 8-8 ट्रिप को रद्द किया गया है.

By

Published : May 24, 2022, 9:50 PM IST

रांची:रांची से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. एक बार फिर हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार किया गया. इस ट्रेन को अपने रूट की सबसे प्रमुख ट्रेनों में गिना जाता है. इसके रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. भारतीय रेल ने रांची रेल मंडल से परिचालित हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी है. भारतीय रेल ने हटिया से खुलने वाली इस ट्रेन की कुल 8 ट्रिप रद्द की है. वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भी खुलने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है. ट्रेन 29 मई से लेकर 20 जून तक 8 ट्रिप रहेगी.



लोकमान्य तिलक जिस रूट से चलती है. उस रूट पर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से कुछ स्‍टेशनों पर ब्‍लॉकेज लिया गया है. जिसके कारण ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 23 मई तक रद्द थी. लेकिन एक बार फिर रद्द अवधि में विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन हटिया से 28 जून तक रद्द रहेगी. तो लोकमान्य तिलक से 20 जून तक रद्द की गई है. इस ट्रेन के रद्द होने के कारण इसमें पहले से रिजर्वेशन करा चुके लोगों का टिकट शुल्‍क रिफंड पहले ही कर दिया गया था.

ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस–हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 27-28 मई 3-4 जून, 10 , 11 , 17 और 18 जून तक ( कुल 08 ट्रिप) हटिया से रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 29-30 मई 5-6 जून, 12-13 जून, 19 और 20 जून तक (कुल 08 ट्रिप) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी.


सजग है रांची रेल मंडल के सुरक्षा बल:इधर, रांची रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल की ओर से सहायता पहुंचाई गई है धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक 27 वर्षीय पुरुष यात्री को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई है. दूसरी और नन्हे फरिश्ते की टीम ने मेरी सहेली टीम के साथ रांची स्टेशन में 14 वर्षीय मीरा कुमारी नाम की एक नाबालिक को रेस्क्यू किया है. परिजनों से संपर्क साध कर नाबालिग को परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details