झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दीपावली में ग्रीन पटाखों की बढ़ी डिमांड, बाजार से गायब हुए चाइनीज पटाखे

रांची के मोरहाबादी मैदान में दीपावली को लेकर पटाखा दुकानों का कलस्टर बनाया गया है. कोरोना को लेकर इस बार ग्रीन पटाखों की अधिक डिमांड देखी जा रही है तो वहीं चाइनीस पटाखे बाजार से गायब है.

green crackers demand increased in deepawali in ranchi
पटाखे

By

Published : Nov 8, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 7:00 PM IST

रांची: जिला प्रशासन के निर्देश पर मोरहाबादी मैदान में पटाखा दुकानों का कलस्टर बनाया गया है. जंहा कई पटाखा डीलरों ने स्टाल लगाए हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दिशा निर्देश के तहत पटाखा बेचे जा रहे हैं. आम ग्राहकों की भीड़ थोड़ी कम है लेकिन गली मोहल्ले में पटाखा की स्टाल लगाने वाले लोग पटाखा खरीदने जरूर आ रहे हैं. इस बार ग्रीन पटाखों की अधिक डिमांड देखी जा रही है तो वहीं चाइनीस पटाखे बाजार से गायब है.

देखें पूरी खबर


ग्रीन पटाखों की खासियत
धनतेरस से पहले दीपावली की खरीदारी में लोग जुटे हुए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत ही लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. इस बार ग्रीन पटाखों की डिमांड बढ़ गई है क्योंकि इसमें जहरीले तत्व नहीं होता है. इसके साथ ही आवाज मापदंडों के अनुसार सीमित होती है और पर्यावरण को कम से कम नुकसान होता है. इससे निकलने वाले धुंवे से भी किसी तरह की बीमारी नहीं होती है.

ग्रीन पटाखों की बढ़ी डिमांड

पटाखा डीलरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लगातार ग्रीन पटाखों का ही उत्पादन फैक्ट्रियां कर रही है, इसलिए बाजार में ज्यादातर ग्रीन पटाखों को ही दुकानदारों ने रखा है. पहले जहां तेज आवाज वाले पटाखों की डिमांड होती थी. वहीं अब लोग कम धुंवा और कम आवाज वाले पटाखे की जानकारी लेकर खरीदारी कर रहे हैं. ज्यादातर पटाखे इको फ्रेंडली है ताकि कोरोना संक्रमण समेत अन्य बीमारी का फैलाव ना हो.

ये भी पढ़े-रांची से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू, 3 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी


चाइनीस पटाखे गायब
इसके साथ ही पटाखा डीलर जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और कम कीमतों पर पटाखों की फैमिली पैक भी तैयार कर बेच रहे हैं. जिसे लेने में कम समय लगता है और आसानी से लोग दूरी बना कर ले सकते हैं. इस साल खास बात यह है कि बाजार से चाइनीज पटाखे गायब है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पटाखा बेचने वाले लाइसेंस धारियों को पहले से ही चाइनीज पटाखा नहीं बेचने के निर्देश जारी किया थई. इसके साथ ही ग्राहक भी स्वदेशी पटाखे लेने की अपील कर रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण काल में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आ सके.

Last Updated : Nov 8, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details