झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कोरोना के बचाव के लिए वीडियो संदेश किया जारी, कहा- जागरूकता ही महामारी के खिलाफ है सबसे बड़ा इलाज

गुरुवार को राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम जनता से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने मास्क, 2 गज की दूरी और हाथ और चेहरे की साबुन से समय-समय पर सफाई की बात भी कही.

governor-and-chief-ministe
राज्यपाल और मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 8, 2020, 8:27 PM IST

रांची: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की अपील लगातार सरकार और प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम जनता से संक्रमण से बचाव के लिए वीडियो संदेश जारी किया है.

राज्यपाल का संदेश

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने जनता से अपील की है कि वर्तमान में पूरा राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. जब तक टीका नहीं बन जाता है, तब तक बचाव के लिए मास्क, 2 गज की दूरी और हाथ और चेहरे की साबुन से समय-समय पर सफाई जरूर करें. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि किसी बैठक में हो, किसी से बातचीत कर रहे हो, ट्रेन से सफर कर रहे हो, हवाई जहाज में यात्रा कर रहे हो या कहीं पर हो कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्देशित आदेशों का पालन हर हाल में करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग निश्चित रूप से बनाकर रखें.

मुख्यमंत्री का संदेश

ये भी पढ़ें-झामुमो उलगुलान पार्टी ने उपचुनाव में NDA को दिया समर्थन, BJP ने कहा- परिवारवाद की पार्टी झामुमो-कांग्रेस की हार तय

इसके साथ ही नियमित रूप से मास्क लगाएं और हाथ की सफाई समय-समय पर करें. उन्होंने अपने सहयोगियों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की अपील की है और कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना में हमारी जागरूकता ही आज के समय में मुख्य इलाज है. झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है और कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े भी डराने वाले आ रहे हैं, संक्रमण मरीजों की संख्या लगभग 90000 तक पहुंच चुकी है. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन कोरोना को हराने के लिए जागरुकता सबसे ज्यादा जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details