रांची: राज्य सरकार राज्य के सभी लोगों से आग्रह कर रही है कि अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम कोरोना संक्रमण को मात दे सकते हैं. इस दौरान लोगों की सहायता के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से टॉल फ्री नम्बर जारी किया गया है. राज्य में किसी भी जरूरतमंद,असहाय को खाद्यान्न से संबंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो विभाग के टॉल फ्री नंबर 196, 18002125512 या फिर राज्य कोरोना नियंत्रण केंद्र के टॉल फ्री नंबर 181 पर संपर्क कर सकते हैं.
लोगों के बीच अनाज का वितरण
इस विभाग के प्राप्त आंकड़ो के अनुसार, अभी तक 1,40,860 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है. वहीं नन पीडीएस के तहत 1,67,091 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है. दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 33,42,949 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. एनजीओ और वोलेंटियर टीम की ओर से 17,31,052 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. प्रवासी मजदूरों के लिए 677 राहत कैंप में 1,20,628 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव
जरूरतमंदों के बीच आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण
साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है. इस पैकेट में 2 किलो चूड़ा, 1/2 किलो गुड़ और 1/2 किलो चना है. अब तक 38,109 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुंचाए गए हैं. इसके अलावा विभाग बाजार में आटे की किल्लत को देखते हुए FCI की ओर से आटा मिल को गेहूं भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
राज्य में 1,912 संदिग्धों के सैंपल का किया गया टेस्ट
राज्य सरकार बार-बार राज्य के सभी नागरिकों से घर पर रहने के लिए आग्रह कर रही है, क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव सोशल डिस्टेन्सिंग से ही संभव है. घर पर रह कर ही इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक राज्य में 1,912 लोगों का कोविड-19 टेस्ट लिया गया है. जिसमें से 17 पॉजिटिव पाए गये हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों मे 6 बोकारो के, 2 हजारीबाग के, 1 कोडरमा के और 8 रांची के हैं. कोरोना से बचाव के लिए राज्य में 3,768 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्य कर रहे हैं. जिसमें 15,548 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं 1,08,911 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं. अभी तक 69,893 लोगों ने अपना क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संकट पर इरफान अंसारी ने जताई चिंता, कहा- झारखंड नहीं है तैयार
प्रवासी मजदूरों तक सरकार पहुंचा रही है मदद
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में झारखंड के 8,15,721 लोग फंसे हुए हैं. जिनमें 5,259 जगहों पर 5,11,463 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली है. सभी के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उन तक हर स्तर से मदद पहुंचाई जा सके. अब तक सरकार की ओर से 4,917 जगहों पर फंसे 3,99,128 मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था कर दी गई है.